सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ बनाने एवं खदानों में नवाचारों पर हुई विस्तृत चर्चा
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दुधीचुआ, खड़िया, बीना, कृष्णशिला और ककरी परियोजनाओं में प्रथम चरण की क्षेत्रीय द्विपक्षीय एवं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठकें सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं।
8 से 13 सितम्बर 2025 तक आयोजित त्रिपक्षीय बैठक में उप महानिदेशक (खनन), डीजीएमएस वाराणसी श्री राजीव कृष्ण कुमार, उप महानिदेशक (खनन) वाराणसी, उप महानिदेशक (यांत्रिक) एवं उप महानिदेशक (विद्युत) उत्तरी क्षेत्र गाज़ियाबाद, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा परियोजनाओं के महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धक (सुरक्षा) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठकों के दौरान खदानों में कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने, संचालन में विभिन्न सुरक्षा पहलुओं, नवाचारी पहलों, कार्यस्थल सुरक्षा मानकों के अनुपालन तथा सुरक्षा में निरंतर सुधार की संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। द्विपक्षीय सुरक्षा समिति बैठक में प्रबंधन और श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न सुझाव रखे।

गौरतलब है कि एनसीएल की अन्य परियोजनाओं — अमलोरी, जयंत, निगाही, ब्लॉक-बी और झिंगुरदा में द्वितीय चरण की सुरक्षा समिति बैठकें 6 से 11 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।
![]()












