डीजे की धुन पर झूमे भक्त, श्रद्धालुओं ने बांटा प्रसाद
बीना/एबीएन न्यूज। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाने के बाद गुरुवार की शाम भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
जानकारी के अनुसार, अनपरा, बीना, शक्तिनगर और खड़िया क्षेत्रों की दर्जनों प्रतिमाओं का विसर्जन कोहरौलिया प्राचीन शिव मंदिर के पीछे स्थित रिहंद जलाशय में विधिविधान के साथ किया गया। विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की आँखें नम हो उठीं।

इस मौके पर भक्तजन डीजे की धुन पर झूमते-नाचते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचे। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और भक्ति का माहौल देखने को मिला।
![]()












