पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को दिए गए निर्देश
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा आयोजित ‘सैनिक बंधु की बैठक’ आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सीओ नगर रणधीर कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे — भूमि विवाद, नाली की समस्या, खेत का सीमांकन, रास्ते की समस्या, विद्युत आपूर्ति हेतु नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने, विद्युत पोल बदलवाने, मोबाइल कैंटीन सुविधा उपलब्ध कराने आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने भी पूर्व सैनिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान निर्धारित समयसीमा में किया जाएगा।
![]()












