सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित 16 दिवसीय सेवा भाव अंतर्गत सूचना प्रदर्शनी का अवलोकन आज अल्पसंख्यक विभाग सोनभद्र के अधीन संचालित एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, पगिया करमा के बच्चों ने किया।
यह प्रदर्शनी आरटीएस क्लब परिसर, नगरपालिका राबर्ट्सगंज के सामने आयोजित की जा रही है। इसका शुभारंभ 17 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी सोनभद्र श्री बद्रीनाथ सिंह के निर्देशानुसार एवं माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया था। इसके क्रम में समस्त शिक्षण संस्थानों को एक निर्धारित समय और दिन पर बच्चों एवं शिक्षकों को प्रदर्शनी का भ्रमण कराने हेतु आमंत्रित किया गया था।
मदरसा रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न योजनाओं एवं सूचनाओं का बारीकी से अवलोकन किया और उन्हें अपनी डायरी में भी नोट किया। बच्चे प्रदर्शनी देखकर काफी उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दिए।

इस अवसर पर उपस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने बच्चों से वार्ता करते हुए प्रदर्शनी के महत्व, सरकारी योजनाओं के उद्देश्य एवं उनके प्रभाव पर प्रकाश डाला।

बच्चों और शिक्षकों ने जिलाधिकारी सोनभद्र एवं सूचना विभाग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मदरसा के प्रधानाचार्य शरीफ अहमद, प्रबंधक, शिक्षक प्रमोद कुमार, शिक्षक अभिषेक कुमार एवं शिक्षिका जन्नत खातून भी बच्चों के साथ मौजूद रहे।
![]()











