लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को लखनऊ रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों द्वारा “स्वच्छता जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लोकप्रिय कार्टून पात्र मोटू और पतलू की उपस्थिति ने रैली को और भी आकर्षक और मनोरंजक बना दिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने यात्रियों एवं आम नागरिकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया और उन्हें संदेश दिया कि रेलवे परिसरों में गंदगी न फैलाएँ, हमेशा कूड़ेदान का प्रयोग करें तथा सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखें।

इसी क्रम में लखनऊ मंडल के वाराणसी, अयोध्या धाम, रायबरेली सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर तथा उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय, लखनऊ और मंडल के अंतर्गत विभिन्न कॉलोनियों में भी स्वच्छता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। इन रैलियों के दौरान पोस्टर और बैनरों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश आम जन तक पहुँचाया गया।
रेल प्रशासन ने इस अवसर पर सभी सम्मानित यात्रियों एवं नागरिकों से विनम्र आग्रह किया कि वे स्टेशन परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें और “स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत” के लक्ष्य की प्राप्ति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।
![]()












