लखनऊ//एबीएन न्यूज। भारतीय रेलवे के ‘स्वच्छ उत्सव’ थीम के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ पखवाड़ा के क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल की उपस्थिति में सुबह 9:00 बजे एन ई रेलवे ऑफिसर्स दिलकुशा क्लब, बंदरियाबाग, लखनऊ से हुआ। साइक्लोथॉन का मार्ग लखनऊ गोल्फ क्लब, कालिदास मार्ग से होकर पुनः दिलकुशा क्लब पर समाप्त हुआ।
इस आयोजन में लखनऊ मंडल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सुश्री नीतू, समस्त शाखा अधिकारी और उनके परिजन सहित कुल 45 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने साइक्लोथॉन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि सामुदायिक स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया।
![]()











