Last Updated:
साल 2025 की एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ओटीटी से अचानक गायब हो गई थी. अब फिल्म कुछ बदलाव के साथ डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फिर से आ गई है. जानिए मूवी में क्या बदलाव हुए हैं.
<strong>नई दिल्ली.</strong> सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया था और यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसमें अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, प्रसन्ना, प्रभु, सुनील जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था.

अजित कुमार ने ‘गुड बैड अग्ली’ में अपने पहले की फिल्मों की तुलना में स्लिम लुक में अभिनय किया था, जिससे उनके फैंस काफी प्रभावित हुए थे. इस फिल्म में इलैयाराजा द्वारा संगीतबद्ध किए गए ‘ओत्त रूपा थारेन’, ‘एन जोड़ी मंझ कुरुवी’ और ‘इलमाई इधो इधो’ जैसे गाने शामिल थे.

इलैयाराजा ने आरोप लगाया कि इन गानों को उनकी अनुमति के बिना फिल्म में इस्तेमाल किया गया था और उन्होंने 5 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगते हुए मामला दर्ज किया. इसके अलावा इलैयाराजा ने फिल्ममेकर्स से माफी मांगने की भी मांग की थी.

इसके बाद इलैयाराजा ने कॉपीराइट उल्लंघन के तहत मेकर्स के खिलाफ मामला जारी रखा. इस बीच यह फिल्म 8 मई को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

हाल ही में ‘गुड बैड अग्ली’ फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से अचानक हटा दिया गया. इसके पीछे का आधिकारिक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन खबरें हैं कि इलैयाराजा द्वारा दर्ज किए गए मामले के कारण फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटाया गया हो सकता है.

अब, यह फिल्म फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म में इलैयाराजा के गानों की जगह बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ा गया है. ‘गुड बैड अग्ली’ तमिल भाषा की बनी एक्शन कॉमेडी फिल्म है और निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स ने किया है. यह तमिल सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है.

आईएमडीबी के मुताबिक अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ 180 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी. दुनियाभर मे इस फिल्म ने : 248 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया.
![]()











