लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख वित्त सलाहकार श्री अमरजीत गौतम ने अपने प्रथम लखनऊ दौरे के दौरान मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ का दौरा कर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक के कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर रात्रिकालीन संरक्षा निरीक्षण भी किया।
श्री गौतम ने मंडल कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में मंडल के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और वित्तीय प्रगति का आकलन किया। लेखा विभाग द्वारा प्रस्तुत पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में मंडल की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्षमता बढ़ाने, प्रक्रियाओं में सुधार करने और बेहतर समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए।
इसके पूर्व श्री गौतम ने ऐशबाग जंक्शन रेलवे स्टेशन का दौरा किया और स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पैनल रूम एवं सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा उपायों, यात्री सुविधाओं और परिचालन व्यवस्था का जायजा लिया तथा संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने और यात्रियों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. राकेश भारती, मंडल वित्त प्रबंधक श्री उमेश कुमार सहित अन्य लेखा अनुभाग अधिकारी और लेखा सहायक उपस्थित रहे।
![]()












