सोनभद्र/एबीएन न्यूज। महिला कल्याण विभाग सोनभद्र में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पुनीत टंडन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज सशक्त नारी स्वास्थ्य परिवार अभियान के तहत जिला अस्पताल सोनभद्र में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर. जी. यादव ने की।
इस अवसर पर डीएमसी नीतू यति, जेंडर एक्सपर्ट साधना मिश्रा एवं सीमा द्विवेदी सहित महिला कल्याण विभाग की टीम एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित आम जनमानस और महिलाओं को संबोधित करते हुए संदेश दिया गया कि “बेटियां हैं तो आज है, कल है और हम हैं। ईश्वर की इस सुंदर रचना को संवारना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
अस्पताल परिसर में नवजात कन्याओं का जन्म हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और लोगों से अपील की गई कि जिस प्रकार बेटों का जन्मदिन मनाया जाता है, उसी प्रकार बेटियों का भी जन्म उत्सव मनाएं। बेटियों को उनके अधिकार दें और उन्हें अपना भविष्य स्वयं चुनने का अवसर प्रदान करें।
कार्यक्रम के दौरान हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी भी दी गई। इस आयोजन में हब टीम की ओर से डीएमसी नीतू यति, जेंडर स्पेशलिस्ट सीमा द्विवेदी, शिमला, संजीरा के साथ-साथ 8 नवजात बच्चियां, उनकी माताएं और स्टाफ नर्स उपस्थित रहीं।
![]()












