Last Updated:
सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में 19 सितंबर को स्कूबा डाइविंग के बाद निधन हो गया था. देशभर में शोक की लहर है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सिंगर के मौत की सटीक वजह बताई है.
जुबीन गर्ग की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार.मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया, ‘सिंगापुर हाई कमीशन ने जुबीन गर्ग का मृत्यु प्रमाण पत्र भेजा है, जिसमें मृत्यु का कारण डूबना बताया गया है. लेकिन यह पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट नहीं है. पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट अलग होती है और मृत्यु प्रमाण पत्र अलग. हम दस्तावेजों को CID को भेजेंगे. असम सरकार के मुख्य सचिव सिंगापुर के राजदूत से संपर्क कर रहे हैं, ताकि पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त की जा सके. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुझे 2-3 बार फोन किया और जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा के मैनेजमेंट के बारे में जानकारी ली. उन्होंने हमें सलाह दी और आश्वासन दिया कि वह हमारी मदद करेंगे.’

(फोटो साभार: X)
जुबीन गर्ग सिर्फ 52 साल के थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में हिंदी और असमिया के अलावा कई भाषाओं में गाने गाए थे. बॉलीवुड फिल्मों में भी उनके गाने खूब पसंद किए गए. फिल्म गैंगस्टर का गाना ‘या अली’ आज भी लोगों का पसंदीदा है. सिंगर के फैंस और करीबी बेहद मायूस हैं. कवि कुमार विश्वास ने जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई देने पहुंचे हुजूम की झलक दिखाते हुए एक पोस्ट किया है. जुबीन गर्ग के कल्चरल आइकन थे, जिनकी ख्याति दुनियाभर में थी. पूर्वोत्तर राज्यों में उनकी भारी फैन फॉलोइंग थी.
तथाकथित नेशनल मीडिया देश की संवेदना से किस कदर अनजान व कटा हुआ है इसका प्रमाण यही है कि पूर्वोत्तर के इस शताब्दी के सबसे बड़े शोक से पूरी तरह बेख़बर मीडिया एक क्रिकेट मैच के महिमागान में जुटा हुआ है। दावे के साथ कह सकता हूँ कि मैंने अपने जीवन में किसी कलाकार के लिए यह पागलपन यह… pic.twitter.com/BvMIuQnPoT
![]()










