Last Updated:
आज हम आपको टीवी की ऐसी हसीना के बारे में बतातें है, जो महज 23 साल की उम्र में 250 करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन गई है. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है.
<strong>नई दिल्ली.</strong> टीवी एक्ट्रेस ने सिर्फ 23 साल की उम्र में 250 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है. इसके अलावा वह टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी मानी जाती है. इतनी कम उम्र में हसीना ने तगड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम है- जन्नत जुबैर.

जन्नत जुबैर टीवी की दुनिया की पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं. वह टीवी और रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं. 23 साल की उम्र में उन्होंने जैसा स्टारडम हासिल कर लिया है, वहां तक बहुत कम लोग ही पहुंच पाते हैं. (फोटो साभार: Instagram@jannatzubair)

शाहरुख खान की भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैंस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 48.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लेकिन, जन्नत जुबैर के शाहरुख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 50.03 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@jannatzubair)

जन्नत जुबैर का जन्म 29 अगस्त 2001 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट कलाकार के रूप में टेलीविजन से की थी और अब वह फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. (फोटो साभार: Instagram@jannatzubair)

‘दिल मिल गए’, ‘काशी: अब ना रहे तेरा कागज कोरा’, ‘फुलवा’, ‘महाराणा प्रताप’, ‘तू आशिकी’, ‘फियर फाइल्स’ जैसे टेलीविजन शोज में जन्नत जुबैर नजर आ चुकी हैं. रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ में भी जन्नत ने काम किया है. (फोटो साभार: Instagram@jannatzubair)

‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12’ और ‘स्माइलिंग शेफ’ जैसे कई रियलिटी शोज में भी जन्नत ने हिस्सा लिया. इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स में भी काम किया है. ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में जन्नत सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@jannatzubair)

इस शो के एक एपिसोड के लिए उन्हें 18 लाख रुपये की फीस मिली थी. इसके अलावा ‘स्माइलिंग शेफ’ शो के एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये की फीस ली. सोशल मीडिया पर हर पोस्ट के लिए वह 1.5 से 2 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. जन्नत जुबैर का पूरा नाम जन्नत जुबैर रहमानी है. (फोटो साभार: Instagram@jannatzubair)

दिलचस्प बात है कि जन्नत जुबैर ने महज 21 साल की उम्र में मुंबई में अपना खुद का घर खरीदा था. वह सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जन्नत की कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये है. (फोटो साभार: Instagram@jannatzubair)
![]()










