सलमान खान ने अभिषेक बजाज को कप्तानी के लिए बधाई दी. फिर अशनूर के उस बयान पर तंज कसा, जो उन्होंने आवेज से कहा था कि अभिषेक उनकी वजह से कप्तान बने थे. सलमान ने अशनूर से कहा कि प्रेरित करो, लेकिन क्रेडिट मत लो. जब कोई दोस्त किसी के लिए बलिदान देता है, तो किसी को बताता नहीं है. अपनी आंखें खोलो अभिषेक. इसमें छल-कपट नहीं होगा, पर नासमझ मत बनो. अशनूर ने दुनिया की नजर में अच्छा दिखने के लिए ऐसा किया. तुम्हें अकेले ही आगे बढ़ना होगा.
सलमान कहते हैं, ‘तुम दुनिया को ठुड पर रखते हो, लेकिन आपके दोस्त तु्म्हें ठुड पर रखते हैं. प्रणित तुम क्या लॉजिकल बातें करते हो. तुमने आवेज से कहा कि अभिषेक से दूर रहना पड़ेगा, क्योंकि वह गधा है. सलमान खान ने शहबाज की तारीफ की, क्योंकि आप दो हफ्तों में उन लोगों से ज्यादा नजर आए, जो चार हफ्तों से हैं. सलमान ने अमाल और शहबाज की दोस्ती की तारीफ की. वे बोले, ‘भाई, यह दोस्ती होती है, कितनी भी मुसीबत आए, जय ने वीरू का नाम नहीं लिया. नीलम ने आवेज के लिए कहा कि वह बेबुनियाद बातें करता है. शहबाज ने फिर अभिषेक के पास जाकर उनका हौसला ऊंचा करने की कोशिश की और उन्हें शेर बताया, जो अकेले ट्रॉफी उठाएगा.’
सलमान खान ने काजोल के साथ किया डांस
अभिषेक बजाज ने फिर अशनूर का सामना किया और उन्हें कहा कि आपने क्रेडिट लेने की क्यों कोशिश की? आवेज भी अभिषेक के पास जाकर सफाई देने की कोशिश करते हैं. दोनों उनसे माफी मांगते हैं. अभिषेक फिर अशनूर को गलत बताते हैं. अशनूर ने सफाई में कहा, ‘मैंने उतना स्ट्रगल नहीं किया, क्योंकि मैं तुम्हें जीतते हुए देखना चाहती थी. तुम्हें बताना चाहिए था अशनूर. मैं तुझे हर बात बताता हूं. सलमान खान ने शो में अपनी कोस्टार काजोल और जिशु सेनगुप्ता को बुलाया, जिनका ट्रायल सीजन 2 जियोहॉट स्टार पर आ चुका है. सलमान खान ने इसके सीजन 1 की तारीफ की.
नेहल हुईं घर से बेघर
जिशु सेनगुप्ता ने फिर काजोल और सलमान को उनकी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के टाइटल ट्रैक पर थिरकने को कहा. दोनों सितारों ने उस गाने के डांस स्टेप रीक्रिएट करने की कोशिश की. सेट पर काफी मस्ती देखने को मिली. काजोल ने सलमान खान से पूछा कि घर में लॉयन कौन है? इस पर सलमान खान कहते हैं कि है ना, लेकिन घर में नहीं है, वह आपके घर में है.’ वे बातों-बातों में अजय देवगन की ओर इशारा किया. सलमान खान ने आखिर में बताया कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से कौन घर से बेघर होगा. आखिरकार, नेहल घर से बेघर हो गई हैं.










