लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत आज लखनऊ, वाराणसी जं., अयोध्या धाम, उन्नाव, बाराबंकी, जौनपुर, शाहगंज, अमेठी सहित विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर “स्वच्छता जागरूकता रैली” आयोजित की गई।

रैली के माध्यम से यात्रियों को ‘रिड्यूस, रीयूज़ और रीसाइकल’ का संदेश दिया गया। उन्हें प्लास्टिक का उपयोग कम करने और इको-फ्रेंडली वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि प्रदूषण घटे और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण मिल सके। रेलवे कर्मचारियों और सफाई मित्रों ने इस रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया और यात्रियों को पुन: उपयोग व रीसाइक्लिंग के महत्व के बारे में जागरूक किया।

इसी क्रम में लखनऊ रेलवे स्टेशन पर स्वच्छोत्सव-2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सफाई मित्रों द्वारा वेस्ट रिसाइकलिंग से तैयार की गई आकर्षक कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं। इन कलाकृतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा लोगों को अपने दैनिक जीवन में वेस्ट रिसाइकलिंग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
![]()











