Last Updated:
Poonam Pandey in Delhi Ramlila: लालकिला पर होने वाली लवकुश रामलीला में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे भी अहम भूमिका निभाने जा रही हैं. पूनम इस रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे आर्य बब्बर की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी.
दिल्ली की लवकुश रामलीला में पूनम पांडे बनेंगी मंदोदरी. लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया, ‘जब हमने इस भूमिका के लिए पूनम पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी. उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सपना है जो प्रभु श्रीराम की कृपा से पूरा हुआ है. लाइव मंचन में हजारों दर्शकों के सामने रामायण से जुड़ा किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है, इसलिए वह अभी से गहन रिहर्सल कर रही हैं.’
गौरतलब है कि पूनम पांडे ने कर्मा द जर्नी, जीएसटी: गलती से सिर्फ़, जैसी फिल्मों और टीवी धारावाहिक सीआईडी में अपनी पहचान बनाई है. इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपने बयानों को लेकर काफी बार सुर्खियों में रही हैं.
लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला का भव्य मंचन 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होगा, जबकि 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
![]()










