Last Updated:
Bollywood movies ahead of their Time : बॉलीवुड में समय-समय पर सिनेमा प्रेमियों के लिए कई ऐसी फिल्में बनाई गईं जो अपने समय से आगे की थीं. ये सभी फिल्में अलग-अलग विषय पर थीं. जिस समय ये फिल्में बनीं, तब इनमें दिखाई गई कहानी, परंपरा का चलन समाज में उतना ज्यादा नहीं था. सबसे बड़ी बात यह रही कि इन सभी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. एक फिल्म तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर भी निकली. ये चार फिल्में कौन सी हैं और इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा रहा था, आइये जानते हैं विस्तार से……..
अच्छा सिनेमा हमेशा दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ता है. बॉलीवुड में ऐसी ही कुछ नायाब फिल्में भी बनाई गईं जिन्हें अपने समय से बहुत आगे की मूवी का दर्जा मिला. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म में दिखाए गए विषय बिल्कुल नए थे, लेकिन फिर भी दर्शकों का झुकाव इनके प्रति देखा गया. ये फिल्में 10 साल के अंतराल में पर्दे पर आईं. ये फिल्में थीं : क्या कहना, दिल चाहता है, 3 इडियट्स और देव डी.

सबसे पहले बात करते हैं 2000 में आई फिल्म ‘क्या कहना’ की. फिल्म में प्रीति जिंटा, सैफ अली खान, चंद्रचूड़ सिंह, अनुपम खेर, फरीदा जलाल लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी ने लिखी थी. स्क्रीनप्ले भी उन्होंने ही लिखा था. हनी ईरानी ने लम्हे और डर जैसी फिल्मों की स्टोरी लिखी है. डायरेक्टर कुंदन शाह थे. टिप्स कंपनी के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया गया था. म्यूजिक राजेश रोशन ने दिया था. गाने मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था.

5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 22 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपर हिट मूवी साबित हुई थी. इस फिल्म को समय से आगे की फिल्म कहा जाता है. फिल्म की कहानी महिला पर केंद्रित थी. फिल्म में दिखाया गया कि हीरोइन बोल्ड फैसला लेते हुए अकेले ही बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है. पूरा परिवार उसके फैसले का साथ देता है. फिल्म का यही विषय इसे अपने समय से आगे की मूवी बनाता है.

10 अगस्त 2001 को रिलीज हुई कल्ट फिल्म ‘दिल चाहता है’ कॉलेज पास तीन ग्रेजुएट दोस्तों की कहानी को दिखाती है. यह यूथ ओरिएंटेड फिल्म थी. यह फिल्म भी अपने समय आ रही फिल्मों से काफी आगे की थी. मूवी का विषय बहुत यूनिक था. तीनों की दोस्ती लड़की की एंट्री के बाद कैसे मोड़ लेती है, इसको फिल्म में खूबसूरती से दिखाया गया था. यह फिल्म एक ट्रेंड सेटर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में अक्षय खन्ना, आमिर खान, सैफ अली, डिंपल कपाड़िया, सोनाली खन्ना, प्रीति जिंटा नजर आए थे.

फिल्म की स्टोरी, स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन फरहान अख्तर का था. यह उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट आ रहा था. फिल्म का बजट करीब 14 करोड़ का था. फिल्म ने इंडिया में 20 करोड़, वर्ल्डवाइड 39 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह फिल्म उस समय हिट मूवी साबित हुई. आगे चलकर लोगों ने इसे और पसंद किया और कल्ट का स्टेटस मिला. 2001 में ही आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लगान’ भी आई थी.

25 दिसंबर 2009 में बॉक्स ऑफिस पर एक मूवी रिलीज हुई थी, जिसने इंडिया में 200 करोड़ का कारोबार किया था. ऐसा कारनामा करने वाली यह पहली बॉलीवुड मूवी थी. नाम था : 3 इडियट्स. यह फिल्म रिलीज होने के 16 साल बाद हर जनरेशन की पहली पसंद बनी हुई है. इस फिल्म का विषय भी बिल्कुल हटकर था. फिल्म में इंजीनियरिंग कॉलेज की कहानी दिखाई गई थी जो देश के हायर एजुकेशन सिस्टम पर सवाल खड़ा करती है. प्रैक्टिकल नॉलेज पर जोर देती है. यह एक कल्ट फिल्म होने तो है ही, अपने समय से बहुत आगे की मूवी मानी जाती है.

फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन ईरानी और ओमन वैद्य नजर आए थे. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थे. फिल्म को प्रोड्यूस विधु विनोद चोपड़ा ने किया था. 77 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. थ्री इडियट्स 2009 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर थी.

2009 में एक अंडररेटेड फिल्म देव डी आई थी. यह फिल्म देवदास नॉवेल पर बेस्ड थी लेकिन इसमें मॉडर्न तरीके से पूरी कहानी को दिखाया गया था. देव डी फिल्म में देव और पारो के बीच रोमांस को बहुत ही मॉडर्न तरीके से रियलिस्टिक अंदाज में दिखाया गया था. मूवी में देव पहले से ही शराब का सेवन करता है. पारो भी सिगरेट पीती है. ओरिजनल देवदास से बिल्कुल अलग है. शादी करने के बाद पारो देव के पास आती है उसे नीचा भी दिखाती है. देव डी की पारो गाली भी देती है. इस फिल्म को भी अपने समय के बहुत आगे की फिल्म माना गया था.
![]()










