फराह खान ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ मिलकर एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में फराह और सानिया पिकलबॉल कोर्ट पर ट्रेंडिंग गाने ”जुत्ती मेरी’ ठुमक ठुमक कर नाचती दिखीं. वीडियो में फराह अपने कोरियोग्राफर अंदाज में डांस करती दिख रही हैं, जबकि सानिया और उनकी कुछ दोस्त भी उनके साथ कदम मिलाती नजर आ रही हैं. फराह ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, “जब मैं उनसे पिकलबॉल खेलने को कहती हूं, तो ऐसा होता है.” फराह की कोरियोग्राफी और सानिया की मस्ती से भरी मौजूदगी ने इस वीडियो को फैंस के बीच खासा पॉपुलर बना दिया है. वीडियो में फराह और सानिया का उत्साह देखते ही बनता है. दोनों हस्तियों की यह जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. कई यूजर्स फराह के कोरियोग्राफी की तारीफ कर रहे हैं.
![]()










