Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ शो में हरियाणा की आशा धीरयान हॉट सीट पर बैठीं और 5 लाख रुपये जीत लिए. हालांकि, 11वें सवाल का गलत जवाब देने की वजह से गेम से बाहर हो गईं.
गलत जवाब देकर क्विज गेम से बाहर हुईं आशा धीरयान.नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (Kaun Banega Crorepati 17) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस शो में अब तक कई कंटेस्टेंट लाखों की राशि जीत चुके हैं. मंगलवार के एपिसोड में हरियाणा की आशा धीरयान हॉट सीट पर बैठीं. उन्होंने 10 सवालों के सही जवाब दिए. मगर 11वें सवाल का गलत जवाब दे दिया, जिसकी वजह से वह गेम से बाहर हो गईं.
पिछले एपिसोड में आशा धीरयान 10 सवालों के सही जवाब देकर 5 लाख जीत चुकी हैं. केबीसी 17 का मंगलवार वाला एपिसोड 11वें सवाल से शुरू हुआ, जो 7.50 हजार रुपये का होता है. आशा जवाब को लेकर कंफ्यूज होती हैं. ऐसा लगता है कि वह लाइफलाइन का इस्तेमाल करेंगी लेकिन वह ऐसा नहीं करतीं और जवाब दे देती हैं जो कि गलत होता है.
View this post on Instagram
![]()












