Last Updated:
रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नयनदीप ने धनश्री और अरबाज पटेल पर राजनीति का आरोप लगाया, बहस के दौरान माहौल गर्म हुआ. शो अमेजन एमएक्स प्लेयर और सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है.
शो ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री वर्मा.इसकी शुरुआत आकृति ने की, जब उन्होंने नयनदीप से पूछा, “आपने कहा था कि अगर मैं अर्जुन बिजलानी के साथ भी आती, तो आप मुझे सपोर्ट करते. किस आधार पर आपने ये बोला था?” नयनदीप ने जवाब दिया कि उस समय आकृति इसकी हकदार थीं क्योंकि उन्हें रूलर्स को एक महिला भी चाहिए थी और उनके पास 2.5 लाख रुपए थे.
पवन सिंह के जाने के बाद बचे ये कंटेस्टेंट्स
बता दें कि इस शो में कंटेस्टेंट्स को ‘रूलर्स’ और ‘वर्कर्स’ के रूप में विभाजित किया गया है. शो में फिलहाल बाली, अहाना कुमरा, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, आरुष भोला और आकृति नेगी वर्कर्स के रूप में दिख रहे हैं, जबकि अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, कीकू शारदा, नयनदीप रक्षित और अरबाज पटेल रूलर बने हुए हैं. यह शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे स्ट्रीम हो रहा है. इसे सोनी टीवी चैनल पर रात को 10:30 बजे प्रसारित किया जा रहा है.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










