बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। औड़ी–सिंगरौली मार्ग पर हुंडई का नया सेल्स और सर्विस शोरूम अनपरा में शुरू हो गया है। डीलर निशांत पांडेय (गोकुल) ने विधिवत पूजन के बाद नारियल तोड़कर शोरूम का शुभारंभ किया।
नए आउटलेट में हुंडई की सभी मॉडल की कारें उपलब्ध होंगी, साथ ही डिजिटल सर्विस की आधुनिक सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी। इस शोरूम से अनपरा, रेनूसागर, परासी, गरबधा, अनपरा कॉलोनी, बीना, शक्तिनगर, अंबेडकर नगर, मोरवा, झिगुरदा, ककरी, डिबुलगंज, बीजपुर और रेणुकूट सहित पूरे ऊर्जांचल क्षेत्र के ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा।
शुभारंभ समारोह में सोनभद्र हुंडई के मैनेजर मोहम्मद फारूक, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभा शंकर मिश्रा, कुशल मिश्रा, विपिन पटेल, सेल्स मैनेजर संजय तिवारी, दीपक सिंह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस शोरूम की शुरुआत से अब ऊर्जांचल क्षेत्र के ग्राहकों को वाहन खरीदने और सर्विस के लिए दूर जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
![]()












