सोनभद्र/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एनसीएल की जयंत परियोजना द्वारा ‘स्वच्छता संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, गंदगी न फैलाने, हरित एवं स्वच्छ त्यौहार मनाने और अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत उपस्थित लोगों को 1000 पौधों का वितरण भी किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में चल रहा है। इसके अंतर्गत पेंटिंग, चित्रकला, स्लोगन लेखन, निबंध, ड्राइंग प्रतियोगिताएं, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण, तथा स्वच्छता रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
हाल ही में एनसीएल दुधीचुआ परियोजना द्वारा डीएवी विद्यालय में 1500 से अधिक बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। वहीं, कंपनी मुख्यालय में स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया है।

गौरतलब है कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत जनजागरूकता रैलियां, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों की सफाई, कार्यालय परिसरों की स्वच्छता, थैंक यू सफाई मित्र कार्यक्रम, पौधरोपण और स्वच्छता पाठशाला जैसी गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं।
![]()












