सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आज घाघर सेतु पर 18 करोड़ की लागत से निर्मित पटवध पुल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुल की तकनीकी स्थिति का बारीकी से जायजा लिया गया, जिसमें पाया गया कि निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हो सका है। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था और ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि अधूरे कार्य को तत्काल पूरा किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवशेष फिनिशिंग कार्य गुणवत्तायुक्त सामग्री से जनवरी 2026 तक हर हाल में पूरा कराया जाए, ताकि पुल पर भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पुल की मजबूती और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मानक के अनुरूप कार्य किया जाना आवश्यक है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने पुल से जुड़ी आवागमन मार्गों का भी निरीक्षण किया और संबंधित संस्था को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन सड़क का कार्य भी निर्धारित समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी का यह औचक निरीक्षण जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और परिवहन व्यवस्था को गति देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
![]()












