सोनभद्र/एबीएन न्यूज। थाना क्षेत्र म्योरपुर के बबनडीहा और देवरी गांव में बुधवार रात करीब नौ बजे हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पहली घटना बबनडीहा गांव के पास हुई, जहां रेणुकूट से बाइक से लौट रहे श्रवण कुमार (22 वर्ष पुत्र रामकिशून) पिकअप की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। उनकी बहन की शादी 12 अक्टूबर को होनी थी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
दूसरी घटना देवरी गांव में हुई, जब डूभा गांव से बांस लादकर म्योरपुर जा रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में हीरा सिंह (55 वर्ष पुत्र पंचम गोड़, निवासी परनी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेंद्र कुमार (50 वर्ष पुत्र रूपनाथ, निवासी डूभा) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. अंकित राज सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
वहीं, दोनों घटनाओं की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
![]()













