बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक सीएचसी बभनी, म्योरपुर, दुद्धी, चोपन, मधुपुर और घोरावल में शिविर आयोजित हो चुके हैं।
सीएचसी घोरावल में विशेष शिविर का आयोजन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गुलाब शंकर की अध्यक्षता में किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या ने किया। इस अवसर पर जिला मंत्री कैलाश सिंह भैसवार, मंडल अध्यक्ष सीमा गुप्ता, युवा मोर्चा जिला मंत्री अभय सिंह पटेल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र शील, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. प्रीतम पाठक, फिजिशियन डॉ. प्रशांत पाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण यादव, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेश गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक सिंह सहित कई चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया।

कुल 737 मरीजों को उपचार मिला, जिनमें 455 मरीजों की हाइपरटेंशन, डायबिटीज और टीबी जांच, 82 महिलाओं की एएनसी जांच, 89 दंत रोगियों की जांच, 72 नेत्र परीक्षण, 27 त्वचा रोगियों की जांच तथा 35 कान रोगियों की जांच की गई। शिविर में 575 मरीजों की काउंसलिंग भी की गई, जबकि 5 गंभीर मरीजों को रेफर किया गया।
डॉ. गुलाब शंकर ने बताया कि आगामी शिविर 27 सितंबर को सीएचसी कोन, 29 सितंबर को सीएचसी नगवां, 30 सितंबर को पीएचसी चतरा और 01 अक्टूबर को पीएचसी अनपरा में आयोजित होंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से अपील की कि वे इन शिविरों में पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।
![]()












