बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना परियोजना के खदान में जाने वाले बैरियर पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने से शुक्रवार सुबह घंटों तक अवागमन ठप रहा, जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 5:30 बजे बैरियर पर लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया, जिसके चलते बैरियर स्वतः बंद हो गया और आवागमन पूरी तरह रुक गया। इस दौरान परियोजना के बड़े वाहनों की आवाजाही वर्जित रही।
हालांकि प्रबंधन की ओर से बैकल्पिक व्यवस्था कर परियोजना के छोटे वाहनों का संचालन शुरू किया गया, लेकिन डिस्पैच से जुड़े भारी वाहनों को प्रवेश नहीं मिल सका।
लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 11 बजे ट्रांसफार्मर दुरुस्त किया गया, जिसके बाद बैरियर सामान्य रूप से चालू हो सका और आवागमन सुचारु हुआ।
![]()












