बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे बीना शॉपिंग सेंटर में एनसीएल बीना परियोजना के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर और ग्राम जवाहर नगर घरसड़ी के विस्थापितों के बीच कहासुनी के बाद झड़प हो गई।
सूत्रों के अनुसार, विस्थापित अरविंद दुबे ने सिक्योरिटी इंस्पेक्टर को फोन कर शॉपिंग सेंटर पर मिलने बुलाया। मुलाकात के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और मारपीट तक नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान सिक्योरिटी इंस्पेक्टर को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। वहीं विस्थापितों का आरोप है कि मौके पर पहुंचते ही इंस्पेक्टर ने उन्हें धमकाया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
इस घटना पर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर पारस विश्वकर्मा की तहरीर के आधार पर थाना शक्तिनगर प्रभारी राम दरस राम ने कार्रवाई करते हुए अरविंद दुबे, रोहित और भगवानदास को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
![]()












