रेनुकूट/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत आज अंगीकृत कुवरी ग्राम में ‘जीविका’ सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी एवं वैप प्रमुख अधिराज मोहन राय ने किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत 20 महिलाओं को 4 माह तक निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे भविष्य में स्वरोजगार हासिल कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

इस अवसर पर संस्थान के ईकाई प्रमुख मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे, कर्मचारी संबंध प्रमुख राकेश कुमार और कर्मचारी संबंध सेक्शन प्रमुख ज्योत्सना सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की सफलता में पूर्व प्रधान रामभगत यादव सहित ग्रामवासियों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस दौरान ज्योत्सना सिंह, गरिमा परिडा, आयुषि पाठक, खुशी पाल और अर्चना तिवारी उपस्थित रहीं। अंत में सीएसआर अधिकारी चांदनी निर्मल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
![]()












