Last Updated:
रैपर बादशाह ने नया गाना ‘कोकैना’ रिलीज हो गया है. इसमें उन्होंने पहली बार नताशा भारद्वाज ने काम किया है. हाल ही में बादशाह ने नताजा की जमकर तारीफ की.
बादशाह का नया गाना कोकैना यूट्यूब पर मचा रहा धूम.नई दिल्ली. सिंगर और रैपर बादशाह अब तक कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. अब उनका लेटेस्ट गाना ‘कोकैना’ रिलीज हो गया है. यह एक नया पार्टी सॉन्ग है, जो दर्शकों को यूट्यूब पर काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में नताशा भारद्वाज ने बादशाह के साथ पहली बार काम किया है. हाल ही में बादशाह ने नताशा की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि नताशा ने ‘कोकैना’ गाने में जान डाल दी और उनमें एक स्टार की छाप है.
आईएएनएस से बात करते हुए बादशाह ने कहा, ‘नताशा ने ‘कोकैना’ में कमाल कर दिया. पहले दिन से ही मुझे पता था कि वह अलग हैं- जबरदस्त ऊर्जा, अद्भुत समर्पण. उन्होंने अपने हर स्टेप, हर इमोशन में अपनी जान डाल दी और सेट पर जो माहौल उन्होंने बनाया वह बेमिसाल था. किसी कलाकार में इस तरह की भूख दुर्लभ है और यह पर्दे पर साफ दिखाई दी. उनमें एक स्टार की छाप है और मैं उन्हें और भी आगे बढ़ते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं.’
View this post on Instagram
![]()










