Last Updated:
Thamma First Song Teaser: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म थामा का पहला गाना ‘तुम मेरे न हुए’ का टीजर आ चुका है. यह पूरा कल यानी सोमवार को रिलजी होगा.
वैम्पायर की कहानी है आयुष्मान खुराना की ‘थामा’.नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मच अवेटेड फिल्म ‘थामा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कुछ दिनों पहले का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसे खूब पसंद किया गया. मेकर्स फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाने के लिए रोज कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे हैं. अभी फैंस के सिर से ट्रेलर का भूत नहीं उतरा, उससे पहले ही अब मेकर्स ने फिल्म के नए गाने ‘तुम मेरे न हुए’ की झलक शेयर कर दी है.
‘तुम मेरे न हुए’ गाने के टीजर में रश्मिका मंदाना की अदाएं देखने को मिल रही हैं. टीजर में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना का रोमांस देखने को मिल रहा है. रश्मिका का लुक बोल्ड और सिजलिंग है. एक्ट्रेस का लुक काफी हद तक तमन्ना भाटिया के ‘आज की रात’ गाने से मिलता-जुलता है.
View this post on Instagram
![]()











