सोनभद्र/एबीएन न्यूज। हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा जंगल तिराहा के पास बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू किए और आसपास के थानों व ग्रामीणों को जानकारी दी।
पुलिस ने मृतका की पहचान सुनिश्चित करने के लिए 72 घंटे तक गहन प्रयास किए। गुमशुदगी रिपोर्टों से मिलान कराया गया और आमजन से अपील करते हुए सीयूजी नंबर पर संपर्क करने को भी कहा गया। शव को शिनाख्त के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया था।
लेकिन 72 घंटे बीतने के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी। ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में महिला के शव का अंतिम संस्कार कनहर नदी संगम तट पर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतका की पहचान अब भी एक चुनौती बनी हुई है। टीम मृतका की शिनाख्त और मौत के कारणों की जांच में लगी हुई है।
![]()











