Last Updated:
डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश में बनीं फिल्मों पर 100% आयात शुल्क यानी टैरिफ लगाया है. इस पर डायरेक्टर बिजॉय नांबियार की रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि इससे भारतीय फिल्मों की कमाई में कमी तो आएगी, लेकिन यह भारतीय फिल्मों की कहानी को प्रभावित नहीं करेगा. क्योंकि भारतीय फिल्म वहां के हिसाब से फिल्में नहीं बनाती.
मुंबई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने का फैसला किया है. इसकी अनाउंसमेंट ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. ट्रंप के इस फैसले से अमेरिकी में देखी जाने वाली विदेशी फिल्में की लागत काफी बढ़ जाएगी. ट्रंप के इस फैसले की आलोचना शुरू हो चुकी है. भारत के फिल्ममेकर्स को भी इससे बड़ा नुकसान होगा. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का अमेरिका में काफी बड़ा कारोबार है. वहां भारत की लगभग सभी बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं. वहां बहुत संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं. फिल्ममेकर बिजॉय नांबियार ने इस की आलोचना की है.
बिजॉय नांबियार ने News18 को बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से भारतीय फिल्ममेकर्स को संभावित आर्थिक झटका है. हालांकि, उन्होंने तर्क दिया कि भारतीय फिल्में अमेरिकी बाजार को प्राथमिक दर्शक मानकर नहीं बनाई जाती हैं. उन्होंने कहा, “यह एक कमी है, लेकिन हम उस बाजार के लिए फिल्में नहीं बनाते”
भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर फिल्म बनाते हैं मेकर्सः बिजॉय नांबियार
बिजॉय नांबियार ने कहा कि अमेरिका से भारतीय फिल्मों को प्रॉफिट होता रहा है. उन्होंने कहा,”अमेरिका हमारे फिल्मों के लिए एक बाजार है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम फिल्में मुख्य रूप से अमेरिकी बाजार को ध्यान में रखकर बनाते हैं. यह अन्य अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों के साथ एक और बाजार है… हमारी फिल्में मुख्य रूप से भारतीय दर्शकों और भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं और निश्चित रूप से ओटीटी बाजार को भी. ये हमारे फिल्मों के लिए सबसे बड़े राजस्व स्रोत हैं.”
मूवी टैरिफ से प्रभावित होंगी भारतीय फिल्में
बिजॉय नांबियार ने कहा, “हां, ये टैरिफ हमें प्रभावित करेंगे, लेकिन जिस तरह से हर दिन अमेरिकी सरकार अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए अलग-अलग टैरिफ लगा रही है, मुझे लगता है कि फिल्मों पर टैरिफ लगाने से उन्हें प्रॉफिट होगा. हमें देखना होगा कि बाजार आगे कैसे रिएक्ट करता है.”
अमेरिकी बाजार के लिए नहीं बनाते फिल्मेंः बिजॉय नांबियार
बिजॉय नांबियार ने यह भी कहा कि जबकि भारतीय फिल्मों को अमेरिकी बॉक्स ऑफिस रिवेन्यू में कमी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, “बेशक वे प्रभावित होंगे, लेकिन क्योंकि हम मुख्य रूप से उस बाजार के लिए फिल्में नहीं बना रहे हैं, यह हमारे इनकम सोर्स में केवल एक कमी है जो हम देखेंगे.”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










