सोनभद्र/एबीएन न्यूज। प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल ने नगर पालिका परिषद के रामलीला मैदान के समीप स्थित मार्केट में व्यापारियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी घटाए जाने से व्यापारियों को बड़ा लाभ मिला है।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्णय से व्यापार करना अब और सरल हुआ है। कम जीएसटी दरों से व्यापारी कम पूंजी लगाकर अधिक रोजगार सृजित कर सकेंगे और अपनी आय में वृद्धि कर पाएंगे। इससे न केवल व्यापारियों को फायदा होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी कम दाम पर वस्तुएं उपलब्ध होंगी। यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने नगर क्षेत्र की विभिन्न दुकानों पर जाकर व्यापारियों और ग्राहकों को जीएसटी में कटौती से होने वाले लाभों की जानकारी दी और सभी को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
![]()












