सोनभद्र/एबीएन न्यूज। प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि बेहतर शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है।
बैठक में समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड, विधायक घोरावल डॉ. अनिल कुमार मौर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वागीश कुमार शुक्ला, डॉ. अभिषेक मिश्र, श्री रोहित मिश्रा समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

इस मौके पर जनपद के विकास से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई, जिसे प्रभारी मंत्री ने सराहा और कहा कि जनपद का विकास उसी प्रकार होना चाहिए, जैसा फिल्म में प्रदर्शित किया गया है।
![]()












