लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा ने मंगलवार, 01 अक्टूबर 2025 को लखनऊ–वाराणसी रेल खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ श्री सुनील कुमार वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उतरेटिया, मोहनलालगंज, बछरावां, रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी और माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे अपग्रेडेशन एवं निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन परिसर, प्रवेश एवं निकास द्वार, पार्किंग क्षेत्र आदि का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अमृत भारत स्टेशन योजना भारत सरकार की दीर्घकालिक पहल है, जिसके अंतर्गत लखनऊ मंडल के 44 स्टेशनों को आधुनिक, स्वच्छ और यात्री हितैषी बनाया जा रहा है। इसके तहत प्रतीक्षालय, शौचालय, प्लेटफॉर्म, छतों का नवीनीकरण किया जा रहा है, साथ ही लिफ्ट, एस्केलेटर और मुफ्त वाई-फ़ाई जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए उन्नत सूचना प्रणाली और कुछ प्रमुख स्टेशनों पर एग्जीक्यूटिव लाउंज की व्यवस्था भी की जाएगी।

‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत स्थानीय उत्पादों के प्रचार–प्रसार एवं बिक्री हेतु कियोस्क लगाए जा रहे हैं। वहीं, स्टेशनों को हरा-भरा और आकर्षक बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि “अमृत भारत स्टेशन योजना न केवल रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा को भी बढ़ावा देगी। हमारा प्रयास है कि यात्रियों को स्वच्छता, आराम और आधुनिक सुविधाओं का उत्तम अनुभव मिले।”
![]()












