पवन सिंह ने अपने करियर में एक से एक फिल्में दी हैं तो उतने ही हिट गाने दिए हैं. भोजपुरी सिनेमा में इसीलिए तो उन्हें पावर स्टार कहा जाता है. ऐसे ही उनका एक रोमांटिक गाना है जहां वह गार्डन में हसीना संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. उनके गाने का नाम गोरिया चाल तोहर मतवाली (Goriya Chaal Tohar Matwali) है. जिसे पवन सिंह ने प्रियंका के साथ मिलकर गाया है. पवन सिंह के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस काजल राघवानी हैं जिनका इस गाने में काफी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला है. इस गाने को 60 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
![]()










