Last Updated:
हुरुन रिच लिस्ट 2025 आ चुकी है. जिसमें शाहरुख खान देश के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं. इस बार वह बिलेनियर क्लब में भी शामिल हुए हैं और बड़े बड़े ग्लोबल स्टार्स को भी मात दे दी है. चलिए बताते हैं देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं. जो 13 साल से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. लेकिन दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा को मात देती हैं.
अगर आपसे आज की तारीख में सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस के बारे में पूछा जाए तो आपका जवाब क्या होगा? वो एक्ट्रेस जिसकी अमीरी के आगे अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, कपूर फैमिली से लेकर बड़े बड़े दिग्गज पीछे हैं.

अगर आप दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा या फिर आलिया भट्ट जैसी हीरोइनों का नाम सोच रहे हैं तो रुक जाइए. क्योंकि साल 2025 में सबसे अमीर एक्ट्रेस एक 90s की अदाकारा हैं. गालों में डिंपल पड़ने वाली वो खूबसूरत हीरोइन जिनकी नेटवर्थ ₹7790 करोड़ रुपये है.

1 अक्टूबर को हुरुन रिच लिस्ट 2025 सामने आई है. जिसमें देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस के बारे में बताया गया है. ये कोई और नहीं बल्कि जूही चावला हैं.

इस सूची के मुताबिक, जूही चावला की नेटवर्थ करीब 880 मिलियन डॉलर यानी 7790 करोड़ रुपये है. ये आंकड़ा उन्हें देश की सबसे अमीर फीमेल एक्ट्रेस बनाता है. जो कई हीरो की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है.

साल 2025 की लिस्ट के मुताबिक, इस साल सबसे अमीर एक्टर शाहरुख खान बने हैं. जो अब अरबपति की सूची में भी शामिल हो गए हैं. उनकी नेटवर्थ 12490 करोड़ बताई गई है.

दूसरे नंबर पर जूही चावला हैं जिनकी नेटवर्थ ₹7790 करोड़ है. तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन हैं, जिनकी नेटवर्थ 2160 करोड़ रुपये है. फिर करण जौहर (1880 करोड़ रुपये) और फिर अमिताभ बच्चन (1630 करोड़ रुपये) है.

जूही चावला की संपत्ति सिर्फ फिल्मों से नहीं बल्कि तमाम बिजनेस से अर्जित हुई है. वह शाहरुख खान की बिजनेस पार्टनर भी हैं. रेड चिलीज प्रोडक्शन हाउस और नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम में वह शाहरुख खान के साथ बिजनेस शेयर करती हैं.

जूही चावला के अलावा ऐश्वर्या राय की बात करें तो उनकी नेटवर्थ कई मीडिया रिपोर्ट्स में 880 करोड़ रुपये बताई जाती है. जो जूही चावला से काफी पीछे हैं.

जूही चावला ने 90 के दशक में खूब राज किया है. ऋषि कपूर से लेकर शाहरुख खान व अनिल कपूर के साथ खूब काम किया है. उन्होंने आखिरी बार बॉक्स ऑफिस पर अजय देगवन की सक्सेसफुल फिल्म सन ऑफ द सरदार में काम किया था. इसके बाद से वह 13 साल में कोई बड़ी फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं आई हैं.
![]()










