लखनऊ/एबीएन न्यूज। आरडीएसओ द्वारा 02 अक्टूबर 2025 को ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ एवं महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विविध प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आरडीएसओ के अपर महानिदेशक श्री डी. बी. सिंह ने परीक्षण निदेशालय में ‘Waste-to-Art’ अवधारणा पर आधारित ‘चरखा’ मॉडल एवं भित्ति चित्र का उद्घाटन किया। यह मॉडल अनुपयोगी प्लास्टिक की बोतलों, प्रयुक्त केबल ड्रम और गिरे हुए वृक्षों के तनों से निर्मित किया गया है। इसका उद्देश्य महात्मा गांधी के आदर्शों – स्वच्छता, सत्य और अहिंसा – को प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शित करना है।

इसके अतिरिक्त, आरडीएसओ परिसर स्थित पक्षी विहार पार्क में वृहद् श्रमदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर महानिदेशक सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए और सक्रिय सहभागिता करते हुए स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। आरडीएसओ द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों ने न केवल स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि गांधी जी के सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा भी दी।
![]()














