लखनऊ/एबीएन न्यूज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने इस मौके पर गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चन्द्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री इन्द्रभान सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, प्रशासनिक अधिकारी श्री रामलाल, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ‘रामधुन’ “रघुपति राघव राजा राम” का सामूहिक गायन भी किया गया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केवल भारत के नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए धरोहर हैं। उन्होंने अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए कठिन संघर्ष कर देश को स्वतंत्रता दिलाई। जिलाधिकारी ने सभी से आह्वान किया कि गांधी जी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास और योजनाओं का लाभ पहुँचाने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया, इसलिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को यह संकल्प लेना चाहिए कि सप्ताह में कम से कम एक दिन कार्यस्थल पर स्वच्छता अवश्य करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी सहित विभिन्न अधिकारियों ने भी गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला। गांधी और शास्त्री जी के जीवन दर्शन को सामाजिक न्याय, अहिंसा और शांति का वैश्विक संदेश बताया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने जनपद के चिन्हित 10 क्षय रोगियों को पोषाहार किट का वितरण भी किया। लाभार्थियों में रामदयाल, रामराज, सुजीत, संतकुमार, श्याम कुमार, शंकर और कैलाश सहित अन्य रोगी शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन न्याय सहायक श्री सुरेश पाठक ने किया।
![]()












