गोरखपुर/लखनऊ/एबीएन न्यूज़। भारतीय रेल द्वारा 01 से 15 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के तहत 03 अक्टूबर को गोरखपुर, लखनऊ एवं इज्जतनगर मंडलों के प्रमुख स्टेशनों और रेलवे कॉलोनियों में व्यापक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन परिसरों, कार्यालयों, प्रतीक्षालयों और प्लेटफार्मों की विशेष सफाई की गई तथा यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
लखनऊ मंडल के अंतर्गत गोरखपुर, लखनऊ जं., बस्ती, गोंडा, खलीलाबाद और बहराइच जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और यात्री सुविधाओं के रख-रखाव के बारे में जानकारी दी गई। गोरखपुर स्टेशन पर यात्रियों को सूती कपड़े के थैले वितरित किए गए और उन्हें कचरा डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया गया।

रेल प्रशासन द्वारा सूखे और गीले कचरे के पृथक्कीकरण के लिए अलग-अलग रंगों के डस्टबिन लगाए गए हैं। अभियान के दौरान प्रतीक्षालयों, प्रसाधन, प्लेटफार्मों, वाटर बूथों और नालियों की गहन सफाई की गई। निरीक्षकों ने हाइड्रेंट पाइपों और स्वच्छता उपकरणों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन की गतिविधि नहीं, बल्कि इसे जन आंदोलन के रूप में अपनाना चाहिए ताकि रेल यात्राएं स्वच्छ और सुखद हो सकें।
![]()














