आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स का मिजाज समझना मुश्किल है. कभी कोई वॉइसओवर वायरल हो जाता है, तो कभी पुराने जमाने के गाने दिलों पर छा जाते हैं. इन दिनों मशहूर गाना ‘इंतहा हो गई इंतजार की’ सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इसी कड़ी में टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने भी इस ट्रेंड को अपनाते हुए वीडियो पोस्ट किया है.इस गाने पर तमाम लोग रील्स बना रहे हैं और सेलेब्रिटीज भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं हैं. ऐसे में अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने भी ट्रेंड फॉलो किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर गाना ‘इंतहा हो गई इंतजार की’ पर शानदार एक्सप्रेशन के साथ वीडियो पोस्ट किया.रुपाली, जो ‘अनुपमा’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिक के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने वीडियो पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “पुरानी चीजों का अपना एक खास जादू होता है, जो कभी खत्म नहीं होता. कभी-कभी पुराने जमाने की चीजें ही सबसे ज्यादा शानदार लगती हैं
![]()










