Last Updated:
बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला कपूर की धूमधाम से सगाई हुई. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर की सगाई में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर समेत पूरा परिवार नजर आया. मगर श्रीदेवी की तस्वीर इस फंक्शन से गायब दिखी.
फिल्ममेकर और डायरेक्टर बोनी कपूर और दिवंगत मोना कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. इस सगाई समारोह में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ. सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर से लेकर महीप कपूर और भी सब दिखाई दिए.
अर्जुन कपूर, खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर ने अपनी बड़ी बहन अंशुला पर खूब प्यार बरसाया. अंशुला की शादी, परिवार की पहली शादी होगी. सबसे खास ये था कि श्रीदेवी और मोना सिंह के बच्चे सब साथ ही दिखाई दिए. तस्वीरों में सब मुस्कुराते और खिलखिलाते नजर आए. इन बच्चों को देख लोगों ने भी तारीफ की कि सौतेले भाई बहन होने के बावजूद सब एकजुट रहे.
View this post on Instagram
![]()










