Last Updated:
Arbaaz Khan News: अरबाज खान ने दिसंबर 2023 में शूरा खान से शादी की थी. वे अब 58 की आयु में दूसरी बार पिता बन गए हैं. एक्टर की पत्नी शूरा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है.
नई दिल्ली: अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. शूरा खान को गुरुवार 4 अक्टूबर को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपल 5 अक्टूबर को एक बेटी के मम्मी-पापा बने. सलमान खान भी पनवेल फार्महाउस से वापस आ रहे हैं, ताकि इस खुशी के मौके को अपने परिवार के साथ मना सकें.
अरबाज खान की शूरा खान से दूसरी शादी है. एक्टर ने पहली शादी मलाइका अरोड़ा से 1998 में की थी, जिससे उनका एक बेटा अरहान खान है. एक्स कपल ने 19 साल की शादीशुदा जिंदगी का अंत करते हुए साल 2017 में तलाक ले लिया था. अरबाज खान ने तलाक के करीब 6 साल बाद शूरा खान से शादी की थी, जबकि मलाइका, अर्जुन कपूर से तलाक के बाद अभी भी अकेले जिंदगी गुजार रही हैं.
शूरा खान के बेबी शॉवर का मनाया था जश्न
अरबाज खान हाल में शूरा खान के बेबी शॉवर को सेलिब्रेट किया था. सलमान खान ने तब बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर समारोह में शामिल हुए थे. अरबाज ने जून में पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी न्यूज को कन्फर्म किया था. उन्होंने दिल्ली टाइम्स से कहा था, ‘हां यह सच है. मैं इसे नकार नहीं रहा हूं क्योंकि यह खबर पहले से ही सामने आ चुकी है. मेरा परिवार जानता है और अब यह पब्लिक के सामने है. यह हमारे दोनों के लिए बहुत ही रोमांचक समय है. हम खुश हैं और इस नए चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










