बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र के होटल श्रीराम इंटरनेशनल (औड़ी मोड़) में रविवार दोपहर एक बैठक आयोजित कर संविदाकार समिति आदर्श नगर पंचायत अनपरा का गठन किया गया। इस अवसर पर बालकेश्वर सिंह उर्फ ‘बाके’ को संरक्षक एवं आशीष कुमार मिश्रा ‘बागी’ को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में समिति के गठन के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें नवगठित कार्यकारिणी ने समिति के उद्देश्यों और आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। समिति का मुख्य उद्देश्य कार्य की गुणवत्ता बनाए रखना, मजदूरों को समय से मजदूरी का पूरा अधिकार दिलाना, तथा संविदाकारों के लंबित भुगतान को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित कराना बताया गया।
अध्यक्ष आशीष मिश्रा ‘बागी’ ने कहा कि कई महीनों से ठेकेदारों का भुगतान लंबित है, जिससे असंतोष बढ़ रहा है। यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो घेराव आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “नगर का विकास तभी गुणवत्तापूर्ण होगा जब स्थानीय ठेकेदारों को अधिक से अधिक कार्य का अवसर दिया जाए।”

संरक्षक बालकेश्वर सिंह उर्फ बाके ने कहा कि “टेंडर के बाद जब किसी साइट पर कार्य शुरू हो जाता है, तो बिना अनुमति किसी को भी कार्य रोकने का अधिकार नहीं है। ऐसी स्थिति में ठेकेदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केवल सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद ही किसी कार्य को रोका जा सकेगा।”
कार्यक्रम में समिति की कार्यकारिणी भी घोषित की गई, जिसमें उपाध्यक्ष: बम शंकर गुप्त, विकास वैश्य (बंसी), महामंत्री: विनोद गुप्ता, मंत्री: अनूप सिंह, संगठन मंत्री: प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष: पिंटू वर्मा, आय-व्यय निरीक्षक: पवन बैसवार, कार्यकारिणी सदस्य: प्रतिभा, महेश द्विवेदी, अजय जायसवाल, सत्याश मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, अजय कुमार उपाध्याय, बी.के. सिंह, राहुल गुप्ता, सतीश दुबे, गैमन कनौजिया आदि शामिल रहे। बैठक में संविदाकारों के अधिकार, कार्य की निरंतरता और प्रशासनिक पारदर्शिता पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
![]()












