Last Updated:
यूं तो कई हीरोइनें हैं जो आजकल बड़ी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर रही हैं और फैंस को दीवाना बना रही हैं. मगर एक अदाकारा आज भी ऐसी हैं जो बैक टू बैक फिल्मों में आदर्श पत्नी का रोल निभाकर सुपरहिट फिल्में देने में कामयाब हुईं.
एक हसीना ऐसी हैं जो मूल रूप से साउथ एक्ट्रेस हैं लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी जोरदार धाक जमाई है. वह कई ब्लॉकबस्टर देने में सफल रही हैं. मगर उनकी पिछली फिल्मों के रोल देखें तो एक जैसे प्रतीत होते हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम)

ये कोई और नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना हैं जिन्होंने आदर्श पत्नी का रोल निभाकर करोड़ों रुपये कूटे हैं. इतनी ब्लॉकबस्टर दी कि बॉलीवुड हीरोइनों को भी पीछे छोड़ दिया है.(फोटो: इंस्टाग्राम)

रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर पुष्पा द रूप याद कीजिए जिससे वह नेशनल क्रश बनीं. अल्लू अर्जुन की पत्नी का रोल निभाकर ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. श्रीवल्ली के नाम से वह घर घर में फेमस हो गईं. इस फिल्म ने उनकी पहचान में चार चांद लगाए. (फोटो: इंस्टाग्राम)

हाल में ही उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म सिकंदर रिलीज हुई. जिसमें वह सलमान खान की पत्नी के रोल में नजर आईं. इसमें भी वह राजा की रानी के रोल में दिखीं जो अपने पति के लिए खुद की जान न्यौछावर कर देती है.(फोटो: इंस्टाग्राम)

एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर भी याद कीजिए, इसमें भी रश्मिका मंदाना एक आदर्श पत्नी के रोल में दिखी. रणबीर कपूर की पत्नी का रोल निभाकर उन्होंने एक और ब्लॉकबस्टर दी.न

इसी तरह विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर छावा में भी वह संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका में नजर आई. ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. (फोटो: इंस्टाग्राम)

अब रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म मैडॉक की हॉरर कॉमेडी है. जहां वह इस बार कुछ हटकर कर रही हैं. फिल्म का नाम है थामा. अब देखना ये है कि वह अपनी पुरानी छवि को तोड़ पाती हैं या नहीं.(फोटो: इंस्टाग्राम)

इस बीच, रश्मिका मंदाना को लेकर कहा जा रहा है कि वह कृति सैनन और शाहिद कपूर के साथ कॉकटेल 2 में भी दिखाई देने वाली हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम)
![]()











