दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। आगामी 39वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर रविवार को टाउन क्रिकेट क्लब (टीसीसी) मैदान पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से सुमित सोनी को क्लब का अध्यक्ष तथा रजत राज को सचिव मनोनीत किया गया।
बैठक के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ियों सुनील जायसवाल और सलीम खान को मैच रेफरी की जिम्मेदारी दी गई। क्लब अध्यक्ष सुमित सोनी ने जानकारी दी कि इस वर्ष के टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹51,000 का कैश प्राइज तथा उपविजेता टीम को ₹31,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को भव्य और अनुशासित बनाने के लिए सभी तैयारियाँ तेज़ी से की जा रही हैं। मैदान की साज-सज्जा, अंपायर पैनल और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी रूपरेखा तय की जा चुकी है।
इस अवसर पर महबूब खान, जबीं, विवेक अग्रहरि, रजनीश, निशांत मोहन, सतीश सोनी सहित क्लब के अन्य सदस्य एवं स्थानीय क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
![]()











