दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। नगर में शनिवार की सायं रामलीला कमेटी एवं श्री दुर्गा पूजा समिति (विकास क्लब) के संयुक्त तत्वावधान में परंपरागत भरत मिलाप समारोह श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा दुद्धी नगर धार्मिक आस्था, जयकारों और रोशनी से सराबोर हो उठा।
शाम से पहले भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा रामनगर से रथ पर निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री संकट मोचन मंदिर चौक तक पहुंची। लगभग साढ़े 6 बजे रथ आगमन के साथ ही रंगीन आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा।
भरत और श्रीराम के मिलन का मंचन शुरू होते ही वातावरण भावुक हो गया। जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा और दर्शकों में उमंग और भक्ति का संचार हो गया। मानो अयोध्या का ऐतिहासिक मिलन क्षण दुद्धी की धरती पर सजीव हो उठा हो।
इसके उपरांत तहसील प्रांगण स्थित श्री रामलीला मंच पर रात्रि साढ़े 8 बजे राजगद्दी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक एवं भरत द्वारा चरण पादुका लौटाने की प्रतीकात्मक झांकी प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने की। उन्होंने कहा कि “दुद्धी की यह ऐतिहासिक परंपरा नगर की धार्मिक एकता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, जिसे हर वर्ष और भी भव्य रूप में मनाने का संकल्प लिया जाता है।”
कार्यक्रम में संरक्षक देवनारायण जायसवाल, चंद्रिका प्रसाद, भोला प्रसाद, नंदलाल अग्रहरि, दिनेश आढ़ती, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, महामंत्री सुरेंद्र कुमार, सीओ राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, डॉ. मिथिलेश, विकास क्लब अध्यक्ष रवि जायसवाल, सचिव मनीष जायसवाल, सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
![]()












