Last Updated:
रजनीकांत ऋषिकेश में स्वामी दयानंद आश्रम गए, गंगा आरती की, जिसकी तस्वीरें एक्स पर वायरल हुईं. जल्द ही वह ‘जेलर-2’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं.
नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत अपने काम से ब्रेक लेकर ऋषिकेश पहुंचे. इस यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. इसमें रजनीकांत आम लोगों की तरह पत्तल में सड़क किनारे खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो रजनीकांत ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम गए और स्वामी दयानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहां अपने प्रवास के दौरान, थलाइवा ने गंगा घाट पर ध्यान किया और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. इसके बाद वह द्वाराहाट गए थे.

(फोटो साभार: X)
‘जेलर-2’ आएंगे नजर
रजनीकांत ने एक पोस्ट में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी टीवीके की रैली में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी.रजनीकांत ने पोस्ट में लिखा था, ‘करूर में हुई घटना में निर्दोष लोगों की मौत की खबर दिल को झकझोर देने वाली है. इसके बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. इस घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. घायलों को सांत्वना.’ आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत पिछली बार लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे. इसमें नागार्जुन और श्रुति हासन ने भी अहम रोल निभाया था. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बहुत जल्द वह फिल्म ‘जेलर-2’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()











