Last Updated:
Bollywood cult Movies: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो इतिहास रचने के लिए आती हैं. जो लोगों की सोच बदल देती हैं. जनमानस में क्रांति लाने का काम करती है. इन फिल्मों को देखने के बाद मन में कई सवाल आते हैं. मन में कुछ कर गुजरने की ललक पैदा होती है. 19 साल पहले ऐसी एक मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी जो एक आंदोलन बन गई थी. फिल्म ने 49 अवॉर्ड जीते थे.
<br />2006 में ऐसी ही एक फिल्म ‘रंग दे बसंती’ आई थी जिसने युवाओं को नई युवा ऊर्जा दी थी. फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर ही बनाई गई थी. फिल्म से जुड़ा दिलचस्प तथ्य यह भी है कि रिलीज होने से पहले फिल्म को फ्लॉप समझा गया था. ऐसे में स्टार्स ने प्रोड्यूसर्स को फीस भी लौटा दी थी. फिल्म रिलीज हुई तो इतिहास रच दिया. आज इसे कल्ट क्लासिक फिल्म माना जाता है. एक्ट्रेस सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया था.

19 साल बाद भी ‘रंग दे बसंती’ फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है. फिल्म में हमें आमिर खान, शरमन जोशी, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर, सोहा अली खान, आर. माधवन लीड रोल में थे. फिल्म को राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. कहानी प्रसून जोशी ने लिखी थी. स्क्रीन प्ले कमलेश पांडेय और राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने लिखा था.

‘रंग दे बसंती’ में 6 युवाओं की कहानी दिखाई गई है जो स्वतंत्रता सेनानियों पर डॉक्यूमेंटरी बनाने आई एक ब्रिटिश महिला (एलिस पैटन) मदद करते हैं. इस दौरान उनकी निजी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि भ्रष्टाचार को लेकर उनके मन में सिस्टम के खिलाफ गुस्सा पनपने लगता है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस सोहा अली खान ने बताया था कि मेकर्स को सभी स्टार्स ने फीस लौटा दी थी. हर किसी को लगा था कि फिल्म एक बड़ी डिजास्टर साबित होगी. बकौल सोहा, ‘फिल्म के प्रमोशन के दौरान अचानक प्रोड्यूसर का कॉल आया और फीस लौटाने का अनुरोध किया. वो फिल्म को लेकर श्योर नहीं थे. सभी ने फीस लौटा दी लेकिन फिल्म रिलीज होते ही एक आंदोलन बन गई. हर कोई हैरान रह गया. यह सिनेमैटिक मास्टरपीस बन गई.’

सोहा के मुताबिक फिल्म की शूटिंग करीब एक साल तक देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई थी. पूरे एक साल तक एक्टर्स ने पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और मुंबई की अलग-अलग जगहों पर गए. सही शॉट लेने के लिए आधे-आधे दिन का समय लग जाता था. फिल्म के सिनेमैटोग्राफर बिनोद प्रधान सेट पर घंटों इंतजार करवाते थे. फिल्म के यही शॉट ही उसकी असल पहचान बन गए. फिल्म रील से रियल बन गई. दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रही.

डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की यह दूसरी फिल्म थी. इसके पहले वो 2001 में मनोज बाजपेयी और अमिताभ बच्चन के साथ ‘अक्स’ फिल्म बनाई थी लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. आगे चलकर उन्होंने ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी सुपरहिट बॉयोपिक बनाई.

फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान का था. फिल्म में कुल 10 गाने रखे गए थे. सभी गाने पॉप्युलर हुए थे और करीब 19 लाख ऑडियो कैसेट बिके थे. फिल्म का बजट करीब 28 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने 97 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी.

रंग दे बसंती फिल्म 2006 में बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने के मामले में चौथे नंबर पर थी. पहले नंबर पर धूम 2 रही थी. फिल्म में दो कहानियां एकसाथ चलती हैं. एक तरफ कार गैराज में काम करने वाले 6 युवाओं की कहानी तो दूसरी ओर देश के क्रांतिकारियों की कहानी. फिल्म के क्लाइमैक्स ने आंखों में आंसू ला दिए थे.
![]()











