लखनऊ/एबीएन न्यूज़। आरडीएसओ के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान–2025 के अंतर्गत दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, आरडीएसओ में “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 7 से 11 तक के 19 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नागरिकों और सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में सतर्कता के महत्व पर अपने विचार रखे। छात्रों ने कहा कि सतर्कता की शुरुआत आत्म-अनुशासन और नैतिक आचरण से होती है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ईमानदारी, पारदर्शिता, अनुचित कार्यों का विरोध और गलत कार्यों की सूचना देना जैसे छोटे कदम मिलकर एक भ्रष्टाचार-मुक्त समाज की नींव रखते हैं।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विद्यालय, घर और समाज में ईमानदारी, निष्पक्षता और जिम्मेदारी की संस्कृति को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगामी सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान महानिदेशक, आरडीएसओ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

यह आयोजन आरडीएसओ की युवा पीढ़ी में सत्यनिष्ठा और सतर्कता के मूल्यों को विकसित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है — ताकि वे भविष्य में एक पारदर्शी और नैतिक भारत के सशक्त संरक्षक बन सकें।
![]()












