लखनऊ/एबीएन न्यूज़। भारतीय रेल द्वारा 1 से 15 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के तहत आज पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में ‘स्वच्छ आहार दिवस’ मनाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ जं., बादशाहनगर, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, मनकापुर, बढ़नी, बस्ती, लखीमपुर, खलीलाबाद और ऐशबाग जं. स्टेशनों पर नामित अधिकारियों, रेलवे चिकित्सकों, स्टेशन अधीक्षकों और स्वास्थ्य निरीक्षकों की देखरेख में खानपान स्टालों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, बर्तनों की स्वच्छता और डस्टबिन की उपलब्धता की जांच की गई। खानपान स्टालों से खाद्य पदार्थों के नमूने परीक्षण हेतु लिए गए, वहीं कचरा निपटान और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की गई ताकि यात्रियों को स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद भोजन मिल सके। ट्रेनों में भी यात्रियों से भोजन की गुणवत्ता पर फीडबैक लिया गया, और प्राप्त सुझावों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शिकायतों का समाधान किया गया।
इसी क्रम में ऐशबाग स्थित रेलवे पॉलीक्लिनिक में अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में 16 खानपान वेंडरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजय तिवारी, डॉ. रंजना पाटनी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
![]()











