सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में आयोजित “यूज़ डेटा कॉन्टेस्ट” में सोनभद्र जिले ने आकांक्षात्मक जनपदों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अकादमी के निदेशक द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र, श्री बद्रीनाथ सिंह (आईएएस) को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। नीति आयोग की ओर से जनपद को ₹2,00,000 की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
यह उपलब्धि सोनभद्र जिले की उस नवाचारपूर्ण पहल का परिणाम है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2022-23 में “डैशबोर्ड टू मॉनिटर निपुण भारत मिशन” विकसित किया गया था। इस प्रणाली के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की अधिगम स्थिति की सतत निगरानी की गई और उपचारात्मक शिक्षण के ज़रिए अधिगम लक्ष्यों को हासिल किया गया।
इस डैशबोर्ड को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), सोनभद्र के तकनीकी सहयोग से विकसित किया गया, जिसमें शिक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश का विशेष योगदान रहा। इस डिजिटल प्रणाली ने न केवल छात्रों की उपलब्धियों को बढ़ाया, बल्कि विद्यालयों में उपस्थिति दर में सुधार और ड्रॉपआउट दर में कमी भी सुनिश्चित की।
मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, जागृति अवस्थी ने इस उपलब्धि को जिले के लिए “गौरवपूर्ण क्षण” बताया और कहा कि निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विकसित यह डिजिटल प्रणाली सोनभद्र को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार का केंद्र बना रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुकुल आनंद पांडेय ने कहा कि डैशबोर्ड आधारित व्यवस्था ने विद्यालयों की वास्तविक समय समीक्षा, कमजोर बिंदुओं की पहचान और सुधारात्मक कदम उठाने में बड़ी भूमिका निभाई है। यह सम्मान जिले के सभी शिक्षकों, शिक्षा विभाग और सहयोगी संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
![]()











